Thursday, November 13, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सेवानिवृत्त मुख्य सचिव कर्नाटक श्री राजीव चावला की अध्यक्षता में आज एग्रीस्टैक स्कीम एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

बरेली, 06 नवंबर। सेवानिवृत्त मुख्य सचिव कर्नाटक श्री राजीव चावला की अध्यक्षता में आज एग्रीस्टैक स्कीम एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में उचित प्रकार से कार्य किया जाए इसकी मॉनिटरिंग लगातार शासन स्तर से की जा रही है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।

बैठक में उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी 18 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन डिजिटल क्रॉप सर्वे में नहीं हो पाया है जिस पर उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को किसानों का डिजिटल क्रॉप सर्वे में रजिस्ट्रेशन शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए तथा नगरी क्षेत्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन फार्मर रजिस्ट्री में न कराया जाए।

उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में अंश निर्धारण का कार्य जो अधूरा चल रहा है उसे 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराया जाए । डिजिटल क्रॉप सर्वे में शासन से जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए ।

बैठक में उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए गए कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में जो भी कर्मचारी कार्य करे उसका भुगतान शत प्रतिशत व शीघ्र किया जाए ।

उक्त के उपरांत सेवानिवृत्ति मुख्य सचिव कर्नाटक द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन हेतु चलाएं जा रहे प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह प्रचार वाहन गांव गांव जाकर प्रचार- प्रसार कर सकें ।

बैठक में मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------