Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की कार्य परिषद ने लिए कई अहम फैसले

 

बरेली, 07 नवंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के आगामी दीक्षांत समारोह (13 नवंबर) से पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कार्य परिषद ने विश्वविद्यालय में एक नई परंपरा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ शुरू करने का फैसला किया है। इस अवार्ड के तहत शिक्षा, शोध एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में, आगामी 23 वे दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं झारखंड के राज्यपाल महामहिम श्री संतोष गंगवार जी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा। श्री गंगवार का विश्वविद्यालय के गठन में भी अहम योगदान रहा है।

दीक्षांत समारोह में 111 शोध छात्रों को उनके शोध की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही, विभिन्न विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 93 छात्र-छात्राओं को महामहिम कुलाधिपति महोदया द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। कार्य परिषद ने इसकी मंजूरी प्रदान की।
विश्वविद्यालय ने छात्रावासों के नाम बदलने का निर्णय लिया है। मुख्य छात्रावास का नाम अब ‘अरावली छात्रावास’, न्यू बॉयज छात्रावास का ‘नीलगिरी छात्रावास’ और पीजी छात्रावास का ‘मानसरोवर छात्रावास’ रखा गया है।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने ‘बेस्ट रिसर्चर अवार्ड’ शुरू करने की भी घोषणा की है, जिसकी नीति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के अनुरूप तैयार की गई है और कार्य परिषद द्वारा इसे अनुमोदित किया गया है।

अन्य प्रमुख निर्णय:

विश्वविद्यालय के सात शिक्षकों की पदोन्नति को मंजूरी दी गई।

कृषि संकाय में पदों का सृजन कर नियुक्ति की प्रक्रिया को अनुमोदित किया गया।

“प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस” के तहत सात नए शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई, जो यूजीसी नियमों के अनुरूप है।

इतिहास विभाग में ‘एक्सपीरियंशियल लर्निंग ग्रुप’ के संचालन की अनुमति दी गई। इस समूह से जुड़े छात्र अब विश्वविद्यालय के पांचाल संग्रहालय से सीधे जुड़कर आगंतुकों को जानकारी प्रदान करेंगे।

बैठक में , श्री घनश्याम खंडेलवाल (गवर्नर नॉमिनी), प्रोफेसर रजनी रंजन (गवर्नर नॉमिनी), कुलसचिव श्री हरिश्चंद, वित्त अधिकारी श्री विनोद कुमार, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, प्रोफेसर विजय बहादुर यादव, प्रोफेसर विनय ऋषिवाल, डॉ रामकेवल, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार, डॉ आशीष जैन, डॉ सौरभ वर्मा, डॉ विमल कुमार, प्रोफेसर विनय कुमार ऑनलाइन जुड़े प्रोफेसर रामगोपाल (गवर्नर नॉमिनी) एवं प्रोफेसर पंपा गौतम उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------