Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस का सफल आयोजन

बरेली , 18 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में कल आदरणीय राज्यपाल महोदया तथा माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में ‘सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य वक्ता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बरेली डॉ. प्रशांत रंजन (डिप्टी CMO) ने अपने विशेषज्ञ व्याख्यान में बताया कि भारत में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन 2008 से लगाई जा रही है, जबकि विश्व स्तर पर यह 2006 से उपलब्ध है। इस वैक्सीन की कीमत ४००० रुपये है जिस कारण सभी लोगों की पहुंच से बाहर थी अब यह वैक्सीन सभी के लिए फ्री में उपलब्ध होगी ।यह महाअभियान जनवरी माह से चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह बीमारी पूरी तरह रोकी जा सकती है, बस समय पर टीकाकरण और नियमित जांच अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. रंजन ने यह महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की कि जनवरी से सरकारी स्तर पर निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें लगभग 4000 रुपये मूल्य की वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाएगी। उन्होंने छात्राओं और महिलाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

विश्वविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर प्रो रविन्द्र सिंह ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक गंभीर रोग है, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह रोकथाम योग्य बीमारी है। समय पर टीकाकरण (HPV Vaccine) और नियमित जांच (Screening) करवाकर हम लाखों महिलाओं का जीवन बचा सकते हैं। विश्व स्तर पर लाखों महिलाएँ हर वर्ष इस बीमारी का सामना करती हैं, जबकि केवल जागरूकता की कमी के कारण रोग का पता देर से चलता है। सिर्फ ये जागरूकता हमें अपने तक ही सीमित नहीं रखनी है बल्कि औरों को भी इसके बारे में जागरूक करते रहना है ।साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर से पूर्ण सहयोग देने तथा जागरूकता के स्तर को और अधिक करने में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि जन-जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण एक सशक्त हथियार है और विश्वविद्यालय ऐसे जनहितकारी अभियानों को सदैव प्रोत्साहित करता रहेगा। उन्होंने रैली और कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं एवं महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता, टीकाकरण के महत्व तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित किया गया।

जाजागरूकता जनजागरण रैली का भी आयोजन किया गया, जिसका समन्वयन मुख्य प्रॉक्टर प्रो. रविन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीन, डीएसडब्ल्यू प्रो. पी.बी. सिंह की सक्रिय उपस्थिति रही तथा संचालन डॉ. प्रिया शर्मा ने किया। आयोजन में एनएसएस संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वूमेन स्ट्डीज से एसोसिएट मेंबर डॉ प्रिया सक्सेना , असिस्टेंट मेंबर डॉ इंद्रप्रीत कौर , डिपार्टमेंट ऑफ इकोनोमिक्स से डॉ रुचि द्विवेदी ,डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन से डॉ विमल कुमार, डॉ रामबाबू, डिपार्टमेंट ऑफ फॉर्मेसी से डॉ एस के त्रिपाठी आदि का विशेष सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------