बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुई शोध कार्यों पर चर्चा

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 19 नवंबर को विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय शोध विकास समिति के अंतर्गत पीएचडी शोध कार्यों पर चर्चा हुई, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा की गयी।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार ने सभी शोधकार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी अपने शोधकार्यों को उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों, संगठनों एवं अनुसंधान केंद्रों को प्रेषित करें। जिससे शोध कार्य उच्च स्तर के नीति निर्माणक संस्थाओं और विशेषज्ञों तक पहुँच सकें। इससे शोध कार्यों को प्रेरणा मिलेगी और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। हमें लगातार प्रयास करते रहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा किये गये शोध कार्य राष्ट्र एवं समाज के विकास में सार्थक भूमिका निभायें। इस प्रकार शोध कार्य समाज की वास्तविक समस्याओं के समाधान में उपयोगी साबित होंगे और शोधार्थियों के लिए बेहतर अवसरों के द्वार भी खोलेंगे।
शोध कार्यों के अंतर्गत फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के शोधार्थी अनुराग कुमार ने प्रो. गौरव कैथवास के मार्गदर्शन में ‘उद्भिद स्रोत से प्राप्त α-लिनोलेनिक अम्ल का निष्कर्षण, शुद्धिकरण एवं विशेषण तथा उसका स्तन ग्रंथि कार्सिनोमा के विरुद्ध मूल्यांकन (Extraction, Purification and Characterization of α-Linolenic Acid Derived from Plant Source and its Evaluation Against Mammary Gland Carcinoma)’ विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। साथ ही जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी कुलदीप कुमार ने डॉ. रचना गंगवार के मार्गदर्शन में ‘भारतीय परिप्रेक्ष्य में युवाओं पर वेब सीरीज़ के व्यवहारिक प्रभाव: एक अध्ययन (Behavioral Effects of Web Series on Youth: A Study
in Indian Context)’ एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोधार्थी भानू प्रताप ने प्रो. वैंकटेश दत्ता के मार्गदर्शन में ‘अपशिष्ट जल सिंचाई का मूल्यांकन तथा चयनित सब्ज़ियों और अनाज फ़सलों के पौधों की वृद्धि मानकों पर उसका प्रभाव (Assessment of Wastewater Irrigation and its Impact on Plant Growth Parameters of Selected Vegetables and Cereal Crops) विषय पर अपना शोधकार्य पूर्ण किया। इसके अतिरिक्त माइक्रोबायोलॉजी विभाग के शोधार्थी कुलदीप सोनी ने प्रो. राम चंद्रा के मार्गदर्शन में ‘नगरपालिका अपशिष्टजल उपचार संयंत्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन तथा एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी जीवाणु समुदाय से उसका संबंध (Municipal Wastewater Treatment Plants Performance Evaluation and Correlation with Antibiotic Resistant Bacterial Community)’ विषय पर तथा सांख्यिकी विभाग के शोधार्थी के सैफ अली खान ने डॉ. सुभाष कुमार यादव के मार्गदर्शन में ‘विभिन्न सांख्यिकीय एवं मशीन लर्निंग तकनीकों के माध्यम से संक्रामक रोगों का मॉडलिंग (Infectious Disease Modeling through Distinct Statistical & Machine Learning Techniques)’ विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विक्रम सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक के पश्चात समिति द्वारा पांचों शोधार्थियों के शोधकार्यों को अवार्ड करने हेतु अनुमोदित किया जायेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
