Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक निर्वाचक रजिस्टी्रकरण अधिकारियों, सुपरवाईजर व बी.एल.ओ के साथ ई.एफ. डिजिटाइजेशन के कार्यों की बूथवार की गहन समीक्षा

बरेली, 22 नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण बी०एल०ओ० एप पर इम्युरेशन फॉर्म की Digitized के संबंध में 118-बहेड़ी, 121-नवाबगंज एवं 126-आंवला, 122-फरीदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त एईआरओ, सुपरवाइजरों व बीएलओ के साथ ई.एफ. डिजिटाइजेशन के कार्यों की बूथवार गहन समीक्षा की।

बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्टी्रकरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनका डिजिटाइजेशन प्रतिशत बहुत कम है इसके साथ ही जिन सुपरवाईजर व बी.एल.ओ द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाये जाने के भी निर्देश दिये गये।

उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा कि एस.आई.आर. के कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुये निर्धारित समयावधि में कराया जाना है इसलिये कम से कम प्रतिदिन सौ फॉर्म फीड कराएं।

उच्च अधिकारियो को सुपरवाईजर व बी.एल.ओ के कार्यो का अवलोकन करने के निर्देश दिये गये जब आप स्वयं क्षेत्र में होंगे जो वो भी उत्साह के साथ कार्य करेंगें।

बैठक में कुछ सहायक निर्वाचक रजिस्टी्रकरण अधिकारियों व सुपरवाईजर द्वारा बताया गया कि जो शिक्षा मित्र बीएलओ बनाये गए है उनके द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी वि/रा संतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, सहित संबंधित ए.ई.आर.ओ, सुपरवाइजर व बीएलओ उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------