विदेश

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के परिसर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 2 की मौत-9 घायल; मचा हड़कंप

प्रोविडेंस: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फाइनल परीक्षाओं के दौरान एक शूटर ने कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय में दहशत का माहौल है और पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है।

Gunfire erupts on Brown University campus, leaving two dead and nine injured : यूनिवर्सिटी अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन के अनुसार गोली लगने से घायल हुए सभी लोग छात्र थे। यह गोलीबारी शनिवार दोपहर इंजीनियरिंग इमारत में हुई। प्रोविडेंस पुलिस के उप प्रमुख टिमोथी ओ’हारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष था, जो गहरे कपड़े और मास्क पहने हुए था और आखिरी बार इंजीनियरिंग बिल्डिंग से निकलते देखा गया। उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। शूटर ने हैंडगन का इस्तेमाल किया, ऐसा अधिकारियों का अनुमान है।

मेयर ब्रेट स्माइली ने बताया कि घटना के बाद शेल्टर-इन-प्लेस आदेश लागू किया गया है और कैंपस व आसपास के इलाकों में सघन तलाशी ली जा रही है। शुरुआती तौर पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उसे निर्दोष पाया गया। कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालकर फिटनेस सेंटर में शिफ्ट किया गया।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों को रोड आइलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक की हालत गंभीर है, जबकि बाकी की स्थिति स्थिर बनी हुई है। जिस बारुस एंड होली इमारत में गोलीबारी हुई, वहां इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग हैं और उस समय परीक्षाएं चल रही थीं। इस घटना से ब्राउन यूनिवर्सिटी समुदाय और पूरे प्रोविडेंस शहर में शोक और चिंता का माहौल है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------