Top Newsदेशराज्य

दिल्ली में गुरुवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन, तीन दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, प्रदूषण ने भी बढ़ाई टेंशन

नई दिल्लीः मौसम विभाग एक बार फिर कोहरे के अनुमान को लेकर नाकाम रहा। गुरुवार सुबह जब लोग नींद से जागे तो पूरी राजधानी घने कोहरे की चपेट में थी। कोहरा रात करीच ढाई बजे से ही घना होने लगा था। इसके बाद विभाग ने पहले येलो और फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इस बीच गुरुवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से भी नीचे चला गया। आने वाले दिनों में तापमान में उतार चढाव बना रहेगा। सुबह 6 बजे पालम में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर और सफदरजंग में 200 मीटर रह गई। इसके बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे के आसपास विजिबिलिटी महज 100 मीटर तक पहुंच गई। गुरुवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान सिर्फ 20.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा।

तीन दिन कोहरे का येलो अलर्ट
विभाग ने 19, 21 और 22 दिसंबर के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दिनों ज्यादातर इलाकों में मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। आज हल्के बादल रहेंगे। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रह सकता है। 20 दिसंबर को भी बादल रहेंगे और हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री रह सकता है। 21 और 22 दिसंबर को हल्के बादल छाए रहेंगे और मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा।

AQI का हाल
गुरुवार को स्मॉग ने एक बार फिर परेशानी बढ़ा दी। दिल्ली के 15 इलाकों में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया। इनमें एक जगह पर हवा की क्वॉलिटी खराब श्रेणी में रही, जबकि बाकी सभी जगहों पर हालात बेहद खराब बने रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आनंद विहार में AQI 441, अशोक विहार में 404, द्वारका सेक्टर-8 में 403, आईटीओ में 40S, जहांगीरपुरी में 412, मुंडका में 425, नेहरू नगर में 416, एनएसआईटी द्वारका में 406, पटपड़गंज में 410, पंजाबी बाग में 410, आर के पुरम में 420, रोहिणी में 408, सीरीफोर्ट में 417, विवेक विहार में 439 और वजीरपुर में 415 दर्ज किया गया।

वहीं, अलीपुर का AQI 292 रहा। यह राजधानी का इकलौता स्टेशन रहा, जहां AQI 300 से कम दर्ज किया गया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------