रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र के विद्यार्थियों का जनपद स्तरीय युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन

बरेली, 18 दिसम्बर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक विभाग ,बरेली द्वारा विगत दिवस आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला 2025 में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सर्वाधिक पुरस्कार जीत कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। युवा उत्सव का विषय विकसित भारत @ 2047 रहा जिसमें पेंटिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन ,डिक्लेमेशन ,मेला प्रदर्शनी, लोक नृत्य, लोकगीत आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा रहे।

युवा उत्सव में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में सर्वाधिक पुरस्कार अपने नाम किए।जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अनुराग गुप्ता ने प्रथम, दीपांशु दीप ने द्वितीय एवं सुनैना सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं स्वरचित कविता लेखन में सुधांशु गंगवार ने प्रथम एवं दीपांशु दीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कहानी लेखन में सिम्मी पाठक ने द्वितीय स्थान एवं सौम्या गंगवार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्विद्यालय का मान बढ़ाया। सभी छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित कर आशीर्वाद दिया एवं कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे सांस्कृतिक केंद्र के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन लगातार हर क्षेत्र में शानदार और बेहतरीन होता जा रहा है और यह सफलताएं विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ाने के साथ नाम भी रोशन कर रही हैं । युवा पीढ़ी सांस्कृतिक, साहित्यिक और रचनात्मक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रही है। सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ.ज्योति पांडेय ने बताया कि कल्चरल क्लब की यह उपलब्धि टीम की सतत मेहनत, अनुशासन, और समर्पण का परिणाम है जो अन्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी। विजेता विद्यार्थियों को बरेली जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करने के साथ साथ आगे भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने का सुअवसर भी प्राप्त होगा। विद्यार्थियों की सफलता पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ,कुल सचिव श्री हरीश चंद, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. सौरव वर्मा, डॉ. रीना डॉ. अतुल कटियार , मीडिया सेल प्रभारी डॉ.अमित कुमार सिंह, श्री तपन वर्मा सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा कल्चरल क्लब के सभी सदस्यों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गई

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

