रामपुर: जमीन विवाद में युवक और परिजनों पर हमला, पांच के खिलाफ केस दर्ज
रामपुर। जमीन के विवाद को लेकर एक युवक और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव हरजीपुर निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उनकी माता के नाम पर जमीन थी, जिसे उनके माता-पिता ने चार भाइयों—राजेश, रमेश, नरेश और सोमपाल के नाम कर दी।
जब प्रेम सिंह को इस फैसले की जानकारी हुई और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो उनके ही परिवारवालों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
इस घटना की शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी, जिसके बाद से आरोपी रंजिश मान रहे थे।
घर में घुसकर हमला
25 मार्च को सतीश, मनोज, मनीषा देवी, कमलेश और रामश्री लाठी-डंडे लेकर प्रेम सिंह के घर में घुस गए।
आरोपियों ने प्रेम सिंह, उनकी पत्नी शांतिदेवी, पुत्री किरन, मोनिका, प्रियंका, पुत्र सुनील और श्योराज पर हमला कर दिया।
शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया केस
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।