रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजित 50वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

बरेली,23 दिसम्बर।माननीय कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह जी की अध्यक्षता में दिनांक 19 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित 50वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की शुरुआत 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ से हुई, जो विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर
लालपुर चौराहा एवं बाईपास रोड होते हुए सम्पन्न हुई। मैराथन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी सहनशक्ति और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी खेलों में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव प्रो. एस. एस. बेदी ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय में प्रस्तावित नए बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक खेल परिसर में हॉकी, क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसी खेल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खेल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
खेल समिति के सदस्य डॉ. अजीत सिंह और डॉ. विजय सिंहाल ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताया और युवाओं से खेलों के माध्यम से स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आतिथ्य डॉ. इराम नईम द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों, अधिकारियों, निर्णायकों और प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
समापन अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे—
मैराथन दौड़ (पुरुष वर्ग)
प्रथम – वीरपाल मौर्य (बरेली कॉलेज, बरेली)
द्वितीय – नरवीर सिंह (राजकीय महाविद्यालय, बरेली)
तृतीय – अरविंद कुमार (एस. एस. कॉलेज, शाहजहांपुर)
1500 मीटर (पुरुष वर्ग)
प्रथम – तनुज ठाकुर
द्वितीय – मनोज
तृतीय – राजीव
1500 मीटर (महिला वर्ग)
प्रथम – आकांक्षा
द्वितीय – खुशी
तृतीय – सीतल यादव
हैमर थ्रो (महिला वर्ग)
प्रथम – वंशिका यादव
द्वितीय – निशा पाल
हैमर थ्रो (पुरुष वर्ग)
प्रथम – मोहम्मद मियां
400 मीटर (पुरुष वर्ग)
प्रथम – मुकुल गुप्ता
द्वितीय – सूरज
तृतीय – माधव
400 मीटर (महिला वर्ग)
प्रथम – राधा
द्वितीय – साक्षी
तृतीय – खुशबू

स्टेपल चेज़ (महिला वर्ग)
प्रथम – हर्षि
द्वितीय – शिवानी गोस्वामी
तृतीय – प्राची गुप्ता
स्टेपल चेज़ (पुरुष वर्ग)
प्रथम – शिवम शर्मा
द्वितीय – अमन खान
तृतीय – विपिन
पोल वॉल्ट (पुरुष वर्ग)
प्रथम – अनुराग
द्वितीय – हिमांशु
100 मीटर (महिला वर्ग)
प्रथम – पलक
द्वितीय – वैशाली
तृतीय – सोनिया खान
100 मीटर (पुरुष वर्ग)
प्रथम – रमन तोमर
द्वितीय – उत्तम तोमर
तृतीय – ललित कुमार
पुरुष वर्ग मै व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब
मुकुल गुप्ता एवं गौरव एस. एस. कॉलेज शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने समान के साथ प्राप्त किया।
महिला वर्ग मै व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब
ललिता जी. डी. सी.फरीदपुर बरेली
एवं पलक आर. पी. डी. मीरगंज कॉलेज ने समान अंक के साथ प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप का खिताब एस एस कॉलेज शाहजहांपुर ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप का खिताब वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय बरेली ने प्राप्त किया।
ओवरऑल टीम चैंपियनशिप का खिताब भी एस एस कॉलेज शाहजहांपुर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव प्रो. एस. एस. बेदी, कुलसचिव, वित्ताधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, प्रो. जे. एन. मौर्य, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. विजय सिंघल, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. इरम नईम, श्री तपन वर्मा, श्री रामप्रीत, श्री आदित्य गावर सहित अनेक शिक्षकगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

