Top Newsदेशराज्य

भारत की सैन्य धार बढ़ेगी: फाइटर जेट से लेकर परमाणु पनडुब्बी तक, ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की बड़ी खेप होगी शामिल

नई दिल्ली: आने वाला साल भारतीय सेना की ताकत के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। 2026 में थल सेना, वायुसेना और नौसेना को एक से बढ़कर एक आधुनिक और घातक हथियार व सिस्टम मिलने वाले हैं, जो देश की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाई देंगे। ‘मेक इन इंडिया’ की गूंज अब सीमाओं पर साफ सुनाई देगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल फाइटर जेट्स से लेकर परमाणु पनडुब्बी तक, हथियारों और प्लेटफॉर्म्स का एक बड़ा जखीरा भारतीय सशस्त्र बलों के बेड़े में शामिल होगा। इससे भारत की रणनीतिक बढ़त और अधिक मजबूत होगी। भारतीय सेना पहले ही ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुकी है। हालांकि, पड़ोसियों की गतिविधियों को देखते हुए भविष्य की जंग के लिए तैयारियां और तेज की जा रही हैं। इसी कड़ी में फाइटर जेट्स, युद्धपोत, देसी न्यूक्लियर-पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन, स्वदेशी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।

कौन-कौन से हथियार होंगे शामिल?
विशेषज्ञों के अनुसार 2026 में जिन प्रमुख प्लेटफॉर्म्स के सेवा में आने की संभावना है, उनमें—

* लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk-1A
* न्यूक्लियर-पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन **अरिदमन**
* प्रोजेक्ट 17A के स्टेल्थ फ़्रिगेट
* भारत में निर्मित **C-295** ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
* आकाश नेक्स्ट-जेनरेशन सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम
* इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसेंस (ISR) के लिए उन्नत ड्रोन

इन प्रणालियों के शामिल होने से भारतीय सशस्त्र बलों की मारक क्षमता, निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया शक्ति में बड़ा इजाफा होगा, जिससे किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी और मजबूत होगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------