कनाडा में भारतीय दूतावास ने खोला ‘वन स्टॉप सेंटर’, संकट में फंसी भारतीय महिलाओं को मिलेगी 24 घंटे मदद

नई दिल्ली: टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने कनाडा में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए एक विशेष हेल्प सेंटर शुरू किया है। यह कदम कनाडा में 30 वर्षीय भारतीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कुछ दिन बाद उठाया गया है, जिसमें महिला के साथी को मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है।
दूतावास के अनुसार, ‘वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन’ का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को समन्वित और महिला-केंद्रित सहायता उपलब्ध कराना है। यह सेंटर केवल भारतीय पासपोर्ट धारक महिलाओं को घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार, पारिवारिक विवाद, परित्याग, शोषण और कानूनी परेशानियों जैसे मामलों में तुरंत मदद देगा।

काउंसलिंग से लेकर कानूनी सलाह तक सुविधा
दूतावास के बयान में बताया गया कि सेंटर के जरिए महिलाओं को तुरंत काउंसलिंग, साइको-सोशल सपोर्ट, कानूनी सलाह और कनाडा में मौजूद संबंधित कम्युनिटी व सोशल सर्विसेज से जोड़ा जाएगा। सभी सेवाएं स्थानीय कनाडाई कानूनों के दायरे में रहकर दी जाएंगी। सेंटर के संचालन और सहायता व्यवस्था की देखरेख एक महिला-केंद्रित एडमिनिस्ट्रेटर करेगी, ताकि पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यवस्थित सहायता मिल सके। सहायता जरूरत और मामले की गंभीरता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी।
24 घंटे इमरजेंसी हेल्पलाइन
दूतावास ने बताया कि सेंटर में 24×7 हेल्पलाइन के माध्यम से इमरजेंसी कॉल तुरंत रिसीव किए जाएंगे। इसके अलावा, पैनल में शामिल एनजीओ के जरिए भावनात्मक सहयोग और भारत सरकार के नियमों के अनुसार वित्तीय सहायता की सुविधा भी जरूरत पड़ने पर दी जाएगी।

