Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत राजस्व विभागों के आने वाले पैरामीटर की करी समीक्षा

 

बरेली, 30 दिसम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल सी0एम0 डैशबोर्ड (राजस्व विभागों) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में भू-राजस्व की समीक्षा की गयी और पाया कि 06 करोड़ रुपए जमा कराया गया है, इसमें ए ग्रेड आया है। बैठक में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, आबकारी विभाग, जीएसटी, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की समीक्षा की गयी, कृषि विभाग द्वारा अगवत कराया गया कि लक्ष्य बढ़ाकर 05 करोड़ कर दिया गया है जबकि इतनी वसूली के साधन नहीं है, जिस पर लक्ष्य रिवाइज कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सिंचाई विभाग, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, उद्योग विभाग, बरेली विकास प्राधिकरण, खाद्य एवं रसद विभाग, औषधि विभाग, आरएफसी, गन्ना विभाग, पीएम स्वनिधि की भी समीक्षा की गयी और सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में न्यायिक उप जिलाधिकारी न्यायिक आंवला, फरीदपुर व नवाबगंज को कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।

बैठक में कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों को सत्यापन करने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त शस्त्र, सीलिंग, शत्रु सम्पत्ति आदि के सम्बंध में आवश्यक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त उप जिलाधिकारी/ए0सी0एम0/तहसीलदार सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------