बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, अब किराना व्यापारी को बनाया निशाना; 18 दिन में 6 मौतें

ढाका : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला नरसिंदी जिले से जुड़ा है, जहां किराना व्यापारी मणि चक्रवर्ती की बदमाशों ने हत्या कर दी। यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मणि चक्रवर्ती चारसिंदुर बाजार में किराने की दुकान चलाते थे। यह बाजार नरसिंदी जिले के पलाश उपजिला क्षेत्र में स्थित है। मणि चक्रवर्ती साधरचर यूनियन, शिबपुर उपजिला के निवासी थे और मदन ठाकुर के पुत्र थे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मणि चक्रवर्ती रोज की तरह अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मणि चक्रवर्ती शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई विवाद होने की जानकारी नहीं थी। खुले बाजार में इस तरह की नृशंस हत्या से व्यापारियों और आम लोगों में असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है। स्थानीय समुदाय के जागरूक लोगों ने घटना पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक व्यापारी की सार्वजनिक रूप से हत्या बेहद गंभीर और चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

