Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

पूर्वांचल को बड़ी रेल सौगात: गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी को मिली हरी झंडी, जल्द दौड़ेगी ट्रेन

गोरखपुर। प्रयागराज और गोरखपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। सांसद रवि किशन शुक्ला के सतत प्रयासों से गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। इस खबर के बाद यात्रियों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है, क्योंकि अब प्रयागराज की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक होगी।

रेल मंत्रालय तक पहुंचे प्रयास, बोर्ड से मिली मंजूरी
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला लंबे समय से इस ट्रेन को शुरू कराने के लिए रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के संपर्क में थे। कई बैठकों और पत्राचार के बाद 8 दिसंबर 2025 को रेलवे बोर्ड को औपचारिक प्रस्ताव भेजा गया। प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही इंटरसिटी ट्रेन के संचालन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ, समय की होगी बचत
गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा। खासकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रेन से यात्रा समय कम होगा और नियमित सफर करने वालों को बेहतर विकल्प मिलेगा।

पूर्वांचल के विकास में नई रफ्तार
इस नई इंटरसिटी ट्रेन से गोरखपुर, बस्ती मंडल, सिद्धार्थनगर समेत पूरे पूर्वांचल के यात्रियों, व्यापारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा। सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि पूर्वांचल का विकास और आम जनता की सुविधा उनकी प्राथमिकता है। गोरखपुर–प्रयागराज इंटरसिटी लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी, जिसे पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------