उत्तर प्रदेश

मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 07 अगस्त। मण्डलायुक्त  की अध्यक्षता तथा पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कल मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कमिश्नरी स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मण्डलायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत किये जा रहे प्रयासों, दुर्घटनाओं के कारणों, दुर्घटना बाहुल्य स्थलों (ब्लैक स्पाटस), दुर्घटना की स्थिति में घायलों एवं मृतकों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता धनराशि, स्कूल बसों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं, गुड सेमेरिटन योजना के प्रसार-प्रसार तथा ध्वनि प्रदूषण रोके जाने की जानी वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई।
बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा समिति को अवगत कराया कि वर्ष-2024 के प्रथम 06 माह में गत वर्ष-2023 की तुलना में बरेली मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं में 04 प्रतिशत की कमी आयी है तथा मृतकों की संख्या में भी 4.7 प्रतिशत की कमी आयी है। सड़क दुर्घटनाओं की संख्या एवं मृतकों की संख्या में सबसे अधिक कमी जनपद बरेली में आयी है। मण्डल के सभी जनपदों में सबसे अधिक दुर्घटनायें ओवरस्पीड के कारण हुई है, अन्य मुख्य कारणों में रॉग साइड ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाना तथा मोबाईल पर बात करते हुये वाहन चलाना है। जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि जिन मार्गां पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही है, उन पर ओवरस्पीड एवं रांग साइड ड्राइविंग के अधिक संख्या में चालान किया जाये।
मण्डलायुक्त ने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैमरे लगाये जाये तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का डाटा उपलब्ध कराया जाये, ऐसा करने से ओवरस्पीड एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जा सके तथा इससे अपराधों पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने ए0एन0ए0 कट बिलवा मोड, राधा कृष्ण मंदिर एवं धनेटा फाटक पर तत्काल सुधारात्मक कार्य कराये जाने हेतु एन0एच0ए0आई0 को निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, बदायूं को 19 ब्लैक स्पॉट पर 02 माह के अन्दर कार्य पूर्ण करने के लिये निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने से मृत्यु अथवा घायल हो जाने पर सोलेशियम स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली एवं बसों की दुर्घटना के प्रकरणों में जनपद बदायूं एवं शाहजहांपुर में अधिक प्रकरण लंबित होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुये अतिशीघ्र जांच पूर्ण कर सहायता राशि के भुगतान हेतु निर्देश दिये।
मुख्य सचिव द्वारा समस्त फिटनेस समाप्त स्कूली वाहनों को पोर्टल से हटाये जाने की कार्यवाही 15 अगस्त 2024 तक पूर्ण किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में मण्डलायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे स्कूलों को चिन्हित करके उनके प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की जाये तथा नोटिस भी जारी किये जायें और उल्लंघन कर बिना फिटनेस वाहन चलाने वाले स्कूलों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्कूल बसों के नियमित चेकिंग किये जाने, पुरानी व जर्जर बस किसी भी स्थिति में संचालित न हों।
मण्डलायुक्त ने दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने एवं सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन को पुरस्कृत एवं सम्मानित किये जाने के सम्बन्ध में भारत सरकार की योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। दुर्घटना में घायल एवं मृतकों के आश्रितों को प्रदान किये जाने वाली सोलेशियम स्कीम व अन्य योजनाओं की दी जाने वाली सहायता राशि के बारे में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में आम जनमानस को जानकारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।
मण्डलायुक्त ने संभाग में आपातकालीन सेवायानों को मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने एवं किसी भी दुर्घटना एवं अन्य किसी प्रकार की आपात स्थिति में आपातकालीन सेवा की उपलब्धता हेतु निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने श्रावण माह में कांवड़ ले जा रहे श्रद्धालुओं की जागरूकता हेतु मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित होर्डिंग्स लगाने हेतु निर्देशित किया। मण्डल के चारों जनपदों के यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानों के सहयोग से कांवड़ियों को यातायात के नियम बताये जायें तथा मोटर साईकिल से गंगा जल लेने जाने वाले श्रद्धालुओं को हेल्मेट लगाकर रवाना किया जाये, जिससे कि अन्य लोग भी उससे प्रेरित होकर यातायात के नियमों का पालन करें, ऐसा करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक यातायात को आई0टी0एम0एस0 के माध्यम से और अधिक चालान किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के दृष्टिगत दो पहिया (विशेषतः बुलेट मोटरसाईकिल) में मॉडिफाईड साईलेन्सर एवं अन्य वाहनों में हूटर/सायरन के विरूद्व अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वर्कशाप पर वाहन रिपेयरिंग संबंधी रजिस्टर रखने हेतु रिपेयरिंग संबंधी आने वाले वाहनों के पंजीयन पुस्तिका से उनके चेसिस इत्यादि की जांच कर रिपेयरिंग संबंधी कार्य किया जाये यदि कोई वाहन चेसिस संख्या से छेड़छाड़ अथवा अन्य कियी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर उक्त वाहन के संबंध में संबंधित थाने को सूचित किये जाने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली राकेश कुमार, एडी बेसिक बरेली अजीत कुमार, एसपी ट्रैफिक बरेली शिवराज सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज बरेली संजीव श्रीवास्तव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी बरेली कमल प्रसाद गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) बरेली दिनेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बरेली संदीप कुमार जायसवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बदायूं अम्ब्रीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) शाहजहांपुर एस0बी0 पाण्डेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पीलीभीत वीरेन्द्र सिंह, टीएसआई बदायूं रामसेवक राठौर, मुख्य अधिशासी अभियंता, एन.एच.ए.आई./उपशा के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
                                               बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper