स्वामी विवेकानन्द की 163वीं जयंती पर IVRI में “स्वदेशी संकल्प दौड़” का सफल आयोजन

बरेली,13जनवरी।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर परिसर में स्वामी विवेकानन्द जी की 163वीं जयंती के अवसर पर कल “स्वदेशी संकल्प दौड़” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत सेंट्रल ऑफिस से शुरू हुई, जो स्वामी विवेकानन्द ऑडिटोरियम तक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन, उनके आदर्शों, युवाओं के प्रति उनके विचारों तथा शारीरिक एवं मानसिक सशक्तिकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रनिर्माण, अनुशासन, आत्मबल एवं स्वदेशी विचारधारा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना रहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.के. साहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रसार-शिक्षा), डॉ. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक), डॉ0 आयोन तरफदार, वैज्ञानिक (पशुधन उत्पाद प्रबंधन), डॉ सुमन तालुकदार, वैज्ञानिक, (पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी विभाग) तथा डॉ0 मुकेश कुमार, वैज्ञानिक (जीव रसायन विभाग) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रबन्धक सहित सभी विभागों के वैज्ञानिकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट


