Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान तेज, 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत लोगों को दिलाई गई शपथ

रायबरेली: जनपद रायबरेली में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। बुधवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वुमेन (HEW) टीम ने विभिन्न सार्वजनिक और शैक्षणिक स्थलों पर पहुंचकर लोगों को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी और बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई।

100 दिवसीय अभियान का दूसरा चरण शुरू
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें धार्मिक स्थलों, हलवाई की दुकानों, रेस्टोरेंट, पूजा एवं विवाह सामग्री की दुकानों पर जाकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान आरडीए, सरस्वती शिशु मंदिर एवं किशोर न्याय बोर्ड में लोगों को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है। यदि कहीं बाल विवाह होता दिखाई दे तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने का आग्रह किया गया।

सरकारी योजनाओं के लाभ बताए गए
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि जरूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता मिल सके।

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में शेफाली सिंह, पूजा तिवारी, सूफिया खातून, मीनू श्रीवास्तव, दिनेश यादव, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में आमजनमानस मौजूद रहा।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------