सीएचसी सलोन में (आर.बी.एस.के.)एवं स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले अब तक कुल 49 मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण 25 ऑपरेशन के लिए चिन्हित

रायबरेली। जिले के कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन संस्था – हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के बैसवार ने दी।

उन्होंने बताया कि आज सलोन,रोहनिया, डीह, नसीराबाद सहित चार ब्लॉको के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – सलोन में दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को किया गया । जिसमे अब तक कुल 49 मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण किया गया और 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इसी क्रम में राही, नगरीय क्षेत्र व सताओं ( जिले के समीप के ब्लॉक ) ब्लॉको के मरीजों का पंजीकरण कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद-रायबरेली में दिनांक 17अक्टूबर को किया जाएगा एवं समस्त ब्लॉको के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद-रायबरेली में 18 अक्टूबर को किया जाएगा।

अधीक्षक डॉ पी के बैसवार द्वारा बताया कि कैम्प के दौरान पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग में किया जाएगा। उन्होने बताया कि कई बच्चों के होंठ व तालू जन्म से कटे होते हैं। होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है। सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है। इसका समय से पहचान और उपचार होने से इस बड़ी समस्या से पूरी तरह निजात मिल सकती है। यह बीमारी करीब 3000 जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है।

स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डा. वैभव खन्ना हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सक्रिय भूमिका है। यह संस्था प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसमें हर आयु वर्ग के लोगों का इलाज पूर्णतया नि:शुल्क किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के तहत डा. वैभव खन्ना के द्वारा अबतक 13,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। जन्मजात बीमारी होने के कारण माता-पिता शुरुआती दौर में नही समझ पाते। बीमारी का समय से उचित चिकित्सीय इलाज न मिलने पर सही होना मुश्किल हो जाता है।यह बात महत्पूर्ण है कि बच्चों का समय से इलाज कराने पर जन्मजात विकृति पूर्णतया ठीक हो सकती है |

अधीक्षक डॉ पी के बैसवार ने बताया कि अगर पैदायशी कटे होंठ व कटे तालू वाले मरीज़ो का सही समय पर आपरेशन हो जाये तो बच्चे के चेहरे पर जीवन भर मुस्कान रहती है। उन्होने कहा कि सर्जरी तो बाद में भी हो सकती है लेकिन परिणाम बहुत अच्छा नहीं होता है। हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लखनऊ में संचालित स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यही वास्तविक उद्देश्य है।

इस मौके पर डॉ रोली तरसौलिया, डॉ पुनीता शुक्ला, डॉ रिजवान खान, नेत्र परीक्षण अधिकारी देवेन्द्र भारती, माधुरी मौर्या, गीता देवी और समस्त (आर.बी.एस.के) टीम समेत ,स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिध नीरज कुमार शर्मा मौजूद रहे। अधिक जानकारी के लिए डीईआईसी मैनेजर नितेश जायसवाल 8795838400 एवं ,स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिध नीरज शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper