Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना: विकासनगर में युवक ने खुद को मारी गोली, कमरे से रिवॉल्वर बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-एल स्थित एक मकान में 36 वर्षीय युवक ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को मिली, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

कमरा बंद कर दिया था अंदर से

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष के रूप में हुई है। युवक ने घटना के समय कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। सूचना मिलने पर विकासनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया। कमरे के अंदर पीयूष बेसुध हालत में पड़े मिले।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

पुलिस टीम ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके को सुरक्षित कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

मौके से रिवॉल्वर और कारतूस बरामद

घटनास्थल से एक रिवॉल्वर, एक खोखा कारतूस और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और कमरे को सील कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।

जौनपुर का रहने वाला था मृतक

पुलिस ने बताया कि प्रद्युम्न पाठक मूल रूप से जौनपुर जिले के मडियाहूं क्षेत्र का निवासी था और लखनऊ में रह रहा था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

विकासनगर पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------