तांत्रिक की साजिश ने तोड़ा इंसानियत का दिल, गाजियाबाद में दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतारा

गाजियाबाद: लोनी इलाके से सामने आई ये वारदात इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है। चंद रुपयों की लालच और अंधविश्वास के चलते तीन दोस्तों ने अपने ही साथी की जान ले ली। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल गैस सिलेंडर बरामद किया गया। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

जले हुए ऑटो में मिली लाश
14 जनवरी की सुबह ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस को एक जले हुए ऑटो में लाश मिली। शव इतना झुलसा हुआ था कि पहचान करना मुश्किल था। शुरुआती जांच में यह ‘ब्लाइंड मर्डर’ मामला सामने आया।
आरोपी और फरार साथी
मृतक की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई, जबकि पुलिस ने दो हत्यारोपियों पवन और सागर उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैटरी ऑटो और गैस सिलेंडर बरामद हुआ। तीसरे आरोपी नसीम की पुलिस तलाश में है।

तांत्रिक की साजिश
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक नवीन एक तांत्रिक के पास गया था, जिसने उसे मालामाल बनने के लिए नरबलि देने का झांसा दिया। नवीन ने शराब पीते हुए अपने दोस्तों को बलि देने का प्रपंच दिखाया, जिससे विवाद बढ़ा और हत्या का मामला सामने आया।
हत्या के बाद शव को जलाया
तीनों ने नवीन की लाश को चटाई और रजाई में लपेटकर ऑटो में रखा और उसे आग लगा दी, ताकि सबूत मिट सके। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को देख रही है।

