गणतंत्र दिवस से पहले भारत-नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा, 24 घंटे निगरानी के निर्देश, हर आने-जाने वाले पर नजर

बस्ती। गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव त्यागी ने साफ कहा है कि सीमावर्ती सभी चौकियों और थानों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर में बढ़ाई गई चौकसी
डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि बस्ती परिक्षेत्र का सिद्धार्थनगर जिला नेपाल की खुली सीमा से जुड़ा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए घुसपैठ और तस्करी की आशंका को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य मार्गों पर सघन तलाशी अभियान
सीमा की ओर जाने वाले डुमरियागंज, इटवा, शोहरतगढ़, चिल्हिया, ढेबरूआ समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त गश्त लगातार जारी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

सीसीटीवी और स्थानीय सहयोग पर भी जोर
डीआईजी ने बताया कि अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा और बेहतर समन्वय के लिए स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के बीच लगातार संपर्क रखा जा रहा है। सीमा से जुड़े मार्गों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा गया है। इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।

