ब्राजील के मेयर ने लखनऊ का विकास देखकर कहा— ‘मुस्कुराइए, हम लखनऊ में हैं’

लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे शहरी विकास और नवाचार की झलक उस वक्त देखने को मिली, जब ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के पिकेटे शहर के मेयर रोमिन्हो अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को राजधानी पहुंचे। नगर निगम द्वारा संचालित इनोवेशन और विकास परियोजनाओं का अध्ययन करने पहुंचे मेहमानों ने व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान मेयर रोमिन्हो ने हिंदी में कहा— ‘मुस्कुराइए, हम लखनऊ में हैं’, जो उपस्थित लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना।

नगर निगम की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लखनऊ में कराए गए विकास कार्य आज अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं। ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल का आगमन शहर के लिए गर्व का विषय है और इससे वैश्विक सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुआ औपचारिक स्वागत
लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में ब्राजील से आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने किया। इस मौके पर इंडो ब्राजील चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाउलो अजेवेदो, पिकेटे सिटी कॉरपोरेशन के सिटी काउंसलर कार्लोस पोर्टो और एग्जिक्यूटिव सेक्रेटरी जूलियो एनकार्नासाओ भी मौजूद रहे।
स्मार्ट सिटी और तकनीकी नवाचारों पर प्रेजेंटेशन
मेयर रोमिन्हो ने पिकेटे शहर में कराए गए विकास कार्यों, स्मार्ट सिटी पहलों और आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया। साथ ही उन्होंने मेयर सुषमा खर्कवाल को लखनऊ नगर निगम की टीम के साथ ब्राजील आने का औपचारिक आमंत्रण दिया, ताकि दोनों शहर एक-दूसरे के अनुभवों से सीख सकें।
इनकी भी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष चरनजीत गांधी, उपनेता पार्षद दल भाजपा सुशील तिवारी ‘पम्मी’, कार्यकारिणी सदस्य गौरी सांवरिया, पार्षद सौरभ सिंह ‘मोनू’, पार्षद रीता राय, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

विकास कार्यों पर शॉर्ट फिल्म ने छोड़ी गहरी छाप
प्रतिनिधिमंडल को नगर निगम के विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई। इसमें यूपी दर्शन पार्क, प्रेरणा स्थल, शिवरी प्लांट, सीएनडी वेस्ट प्लांट, पीसीटीएस-एफसीटीएस प्रणाली और वेंडिंग जोन जैसी प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी दी गई। फिल्म देखने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य काफी प्रभावित नजर आए।
यूपी दर्शन पार्क और प्रेरणा स्थल का भ्रमण
मेहमानों को यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण कराया गया, जहां झांसी का किला, ताजमहल, बांके बिहारी मंदिर और राम मंदिर के भव्य प्रतिरूपों को देखकर उन्होंने प्रशंसा की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का दौरा किया। यह जानकर अतिथि आश्चर्यचकित रह गए कि जहां आज प्रेरणा स्थल विकसित है, वहां कभी कूड़े का पहाड़ हुआ करता था। म्यूजियम में लगी स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें और दिखाई गई लघु फिल्म ने सभी को विशेष रूप से प्रभावित किया।
शिवरी प्लांट में कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया देखी
दौरे के अंतिम चरण में प्रतिनिधिमंडल शिवरी प्लांट पहुंचा। यहां नगर निगम प्रशासन और प्लांट प्रबंधन की ओर से कूड़ा निस्तारण की पूरी प्रक्रिया का विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसे देखकर मेहमानों ने लखनऊ मॉडल की सराहना की।

