Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गणतंत्र दिवस पर राजकीय संप्रेषण गृह किशोर रायबरेली में देशभक्ति का उत्सव, ध्वजारोहण से प्रभात फेरी तक दिखा राष्ट्रप्रेम

रायबरेली। 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजकीय संप्रेषण गृह किशोर, रायबरेली में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अधीक्षक श्री राम बहादुर वर्मा द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई, जिसके बाद पूरे परिसर में राष्ट्रगान और देशभक्ति के माहौल ने सभी को भावविभोर कर दिया।

किशोरों के साथ निकाली गई प्रभात फेरी
ध्वजारोहण के उपरांत संस्था में आवासित किशोरों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का नेतृत्व किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती मीनू श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान किशोरों ने देशभक्ति के नारों के साथ राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

देशभक्ति से जुड़े चित्र और पोस्टर बने आकर्षण का केंद्र
संस्था में आवासित किशोरों द्वारा राम मंदिर, शहीद चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्रों व पोस्टरों का निर्माण किया गया, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे। इन रचनाओं के माध्यम से किशोरों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

संगीत और ढोलक के माध्यम से बच्चों में भरा जोश
कार्यक्रम के दौरान आलोक पांडे द्वारा ढोलक वादन और पुनीत राज द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। संगीत के माध्यम से किशोरों को देशभक्ति की भावना से जोड़ते हुए उनमें उत्साह और ऊर्जा का संचार किया गया।

ध्यान योग के महत्व की दी गई जानकारी
प्रतिभा मिश्रा द्वारा आवासित किशोरों को ध्यान योग के महत्व और उसके लाभों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि योग और ध्यान से मानसिक शांति, आत्मनियंत्रण और सकारात्मक सोच विकसित होती है।

इनकी रही कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता
इस अवसर पर संस्था अधीक्षक श्री राम बहादुर वर्मा, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, श्री सत्य प्रकाश तिवारी, श्री शीतला प्रसाद विश्वकर्मा केयरटेकर, श्री मनुपेंद्र श्रीवास्तव परामर्शदाता, श्रीमती साधना शुक्ला संगीत शिक्षिका, श्री अमित विक्रम श्रीवास्तव पैरामेडिकल स्टाफ, श्री रत्नेश शंकर शुक्ला सहित संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सकारात्मक संदेश के साथ किया गया, जिससे किशोरों में देश के प्रति जिम्मेदारी और सम्मान की भावना और मजबूत हुई।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------