Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या: महाकुंभ से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक श्रद्धालु की मौत, नौ घायल

अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आ रही एक निजी बस गुरुवार तड़के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नौवां कुआं के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु तेलंगाना के निवासी बताए जा रहे हैं।

घने कोहरे के कारण बस डंपर से टकराई
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी टूरिस्ट पैलेस, लखनऊ की एक निजी बस महाकुंभ से 20 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थी। सुबह करीब चार बजे, घने कोहरे के कारण चालक को आगे जा रहे डंपर का अंदाजा नहीं हुआ और बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में बस में आगे बैठे एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और बाकी श्रद्धालुओं को सुरक्षित वाहन से अयोध्या भेज दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक और घायलों की पहचान
जिला अस्पताल द्वारा जारी सूची के अनुसार:
मृतक:
– रामन अनजनेलू (42), निवासी मल्लापुर थाना नाचाराम, मिरचिल, तेलंगाना

घायल श्रद्धालु:
– रंजन (33)
– मोहन (40) पुत्र सुवरना
– रवि कुमार (45)
– नागराज (30) पुत्र सबर अन्ना
– रामू (33) पुत्र रंगना
– राजमोहन (34) पुत्र सुवर्णा

(सभी निवासी मल्लापुर थाना नाचाराम, जिला मिरचिल, तेलंगाना)

लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए गए श्रद्धालु:
– अशोक (33) पुत्र हनमंथू, निवासी अमर चिंता, तेलंगाना
– भुवनेश (25) पुत्र श्रीनिवास, निवासी मल्लापुर, थाना नाचाराम, जिला मिरचिला, तेलंगाना

पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------