Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

तिरंगे की आन-बान-शान के साथ सरोजनीनगर में राष्ट्रप्रेम का महासंगम

 

लखनऊ। हाथों में तिरंगा, दिलों में राष्ट्रप्रेम और सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, 77वें गणतंत्र दिवस पर सरोजनीनगर राष्ट्रभक्ति के विराट उत्सव में परिवर्तित हो उठा, जब डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में ‘सरोजनीनगर भव्य तिरंगा यात्रा’ ने पूरे क्षेत्र को तिरंगे के रंग में रंग दिया। हजारों बाइक और कारों पर लहराते राष्ट्रीय ध्वज, देशभक्ति गीतों पर थिरकते उत्साही युवा और नागरिक,खुली जिप्सी में हाथों में तिरंगा थामे, जन-जन का अभिवादन करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, सरोजनीनगर का यह दृश्य, राष्ट्र के प्रति समर्पण का चलता-फिरता उद्घोष बन गया।

छठ पूजा स्थल, सैनिक स्कूल ग्राउंड, नवीन गौरी से प्रारंभ होकर कानपुर रोड, स्कूटर इंडिया चौराहे से यू टर्न लेते हुए एयरपोर्ट तक, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में पहुँची यह तिरंगा यात्रा, तिरंगे की आन, बान और शान को समर्पित जनभावनाओं की अभिव्यक्ति थी, जिसने सम्पूर्ण सरोजनीनगर को देशभक्ति के जयघोषों से गुंजायमान कर दिया। इस भव्य तिरंगा यात्रा से पूर्व विधायक ने उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल’ द्वारा छठ पूजा स्थल, सैनिक स्कूल ग्राउंड, नवीन गौरी में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम एवं ‘सरोजनीनगर भव्य तिरंगा यात्रा’ में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता करते हुए तिरंगे को सम्मानपूर्वक आकाश की ओर आरोहित किया।

सेनाओं के शौर्य, संविधान के सम्मान और राष्ट्र की एकता पर दिया सशक्त संदेश:
छठ पूजा स्थल, सैनिक स्कूल ग्राउंड, गौरी में उपस्थित व्यापारियों, क्षेत्रवासियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि,“आज हम जिस अमन, शांति और सुरक्षित वातावरण में सांस ले रहे हैं, वह हमारी सेनाओं के शौर्य और बलिदान का परिणाम है। माइनस चालीस से माइनस पचास डिग्री तापमान में भी सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे वीर सैनिकों को नमन है। यह तिरंगा यूँ ही नहीं लहराता, इसके पीछे असंख्य बलिदानों की कहानी है।”

उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से हजारों युवाओं ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। विधायक ने यह भी घोषणा की कि 18 अगस्त को नेताजी की पुण्यतिथि पर सरोजनीनगर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे राष्ट्रव्यापी स्वरूप देने का संकल्प लिया गया है।

संविधान की शक्ति और भारत की विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश:
डॉ. सिंह ने गणतंत्र दिवस को संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन बताते हुए कहा कि, “संविधान ही हमारी अस्मिता, स्वतंत्रता और सम्मान का आधार है। यही संविधान आज भारत को विश्व की नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।” उन्होंने स्वतंत्रता के समय और वर्तमान भारत की तुलना करते हुए बताया कि आज भारत विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, प्रति व्यक्ति आय में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, तथा भारत चंद्रमा पर सफल लैंडिंग कर चुका है।

राष्ट्र को कमजोर करने वाली विचारधाराओं के विरुद्ध एकजुटता का आह्वान :
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज देश को बाहरी और आंतरिक दोनों प्रकार की चुनौतियों से सतर्क रहना होगा। सीमाओं के पार सक्रिय शत्रु शक्तियों और समाज को जाति, क्षेत्र व संप्रदाय में बांटने वाली विचारधाराओं के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने का यही समय है। उन्होंने कहा कि, “राष्ट्र प्रथम की भावना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जितना मजबूत भारत आज हम बनाएंगे, उतना ही सुरक्षित और समृद्ध भारत हम आने वाली पीढ़ियों को सौंप पाएंगे।” इस अवसर पर विधायक द्वारा देश के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्र प्रथम की विचारधारा को आगे बढ़ाने का उल्लेख करते हुए उनके मार्गदर्शन में कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।

तारा शक्ति केंद्रों की मातृशक्ति को विशेष नमन :
डॉ. सिंह ने सरोजनीनगर की मातृशक्ति की सराहना करते हुए बताया कि तारा शक्ति केंद्रों के माध्यम से अब तक 50 हजार से अधिक तिरंगे बनाकर देश को समर्पित किए जा चुके हैं, जो महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत उदाहरण है।

इस अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, दिलीप द्विवेदी, जितेन्द्र हजेला, राजेश चौहान, विमर्श रस्तोगी, प्रमोद हजेला, अरुण शुक्ला, सचिन चमोली, अमित पाण्डेय, जगजीत सिंह, दीपक गुप्ता, सुनील रावत, रंजीत रावत, रमा शंकर त्रिपाठी, के एन सिंह, लवकुश रावत सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण, वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------