उद्योग विभाग की जी0बी0सी0 5.0 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 15 नवम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल उद्योग विभाग की जी0बी0सी0 5.0 के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में ग्राण्उड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 5.0) सम्भावित है, जिसके लिए जनपद को 15 हजार करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त लक्ष्य का 21 विभागों में आवंटन किया गया है, सम्बंधित विभागों को एमओयू कराए जाने के निर्देश दिए गए।
जिन विभागों में लक्ष्य आवंटित किया है उनमें उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, नगरीय विकास विभाग/बीडीए, उद्यानिकी विभाग, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग, सहकारिता विभाग, वन विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, डेयरी विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आबकारी विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग सम्मिलित हैं।

बैठक में अवगत कराया गया कि अगर कोई प्रोजेक्ट 2022 से चल रहा है और अभी तक जीबीसी नहीं किया गया है तो उसे भी सम्मिलित कर सकते है। अगले सप्ताह तक ज्यादा से ज्यादा एमओयू कराने के निर्देश दिए गए, जिससे 15000 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिभूषण सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

