उत्तर प्रदेश

रवी 1432 फसली वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित नहरों की सिल्ट सफाई की कार्य योजना के अनुमोदन के संबंध में मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

बरेली  22 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में रवी 1432 फसली वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित नहरों की सिल्ट सफाई की कार्य योजना के अनुमोदन के संबंध में बैठक मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुई।
      बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में नहरों की सिल्ट सफाई उचित प्रकार से न होने की शिकायतें आती रहती हैं जो कि उचित नहीं है। उन्होंने अधिशासी अभियंता नहर विभाग को निर्देश दिये कि जिन नहरों के सिल्ट की सफाई अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सकी है उसकी एक सूचि बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित कर नहरों के सिल्ट की सफाई का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। बैठक में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अगर उन्हें लगता है कि उनके क्षेत्र की नहरों की सिल्ट की सफाई उचित प्रकार से नहीं हो पा रही है तो उसकी सूचि मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे भली प्रकार कार्य करवाया जा सके। बैठक मे अधिशासी अभियंता नहर विभाग को निर्देश दिये कि कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
    बैठक में मुख्य विकास अधिकरी जग प्रवेश, अधिशासी अभियन्ता नहर खण्ड बरेली सहित मा0 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------