उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्रवीण कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 26 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्रवीण कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत युवाओं को माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल भी सिखाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद बरेली में फिलहाल 05 राजकीय कॉलेजों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, प्रत्येक कॉलेज के लिए एक ट्रेनिंग पार्टनर भी नामित हुआ है। प्रतिदिन 90 मिनट का समय कौशल प्रशिक्षण की कक्षाओं को दिया जाएगा।
बैठक में निर्देश दिए गए कि 04 मार्च तक बच्चों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करते हुए बोर्ड परीक्षा होने के उपरांत प्रशिक्षण शुरू किया जाए। विद्यालय की नियमित कक्षाओं के बाद एक अतिरिक्त कक्षा कौशल प्रशिक्षण के लिए निर्धारित की जाए जो बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक हों उनकी सूची विद्यालय कौशल विकास मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर को उपलब्ध करा दें।
बैठक में एस0पी0 सिटी मानुष पारीक, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित निर्धारित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व ट्रेनिंग पार्टनर उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट