उत्तर प्रदेशराज्य

अब्बास अंसारी की कासगंज जेल से रिहाई, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही तैनात

कासगंज: मऊ के सदर विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के तहत अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर कासगंज जिला जेल से रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई के दौरान जेल परिसर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।

दो साल से अधिक समय तक जेल में रहे अब्बास अंसारी
अब्बास अंसारी को 15 फरवरी 2023 को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल ट्रांसफर किया गया था। चित्रकूट प्रशासन ने उन पर पत्नी से अवैध मुलाकात का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

– जेल में रहने के दौरान चित्रकूट पुलिस ने उन पर गैंग ऑपरेट करने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
– सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत मंजूर की, लेकिन उनका रिहाई आदेश (परवाना) देरी से जेल पहुंचा।
– 2 साल 24 दिन तक कासगंज जेल की हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखे गए अब्बास अंसारी को शुक्रवार दोपहर 2 बजे रिहा किया गया।

जेल में अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे
रमजान के दौरान अब्बास अंसारी नियमित रूप से रोजा रखते और पांचों वक्त की नमाज अदा करते थे। जेल प्रशासन ने रोजा इफ्तार और सहरी का विशेष इंतजाम किया था।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई रिहाई
अब्बास अंसारी को कासगंज जेल की हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। जेल में रहते हुए वह धार्मिक किताबें पढ़ते और इबादत में समय बिताते थे। रिहाई का आदेश मिलते ही उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।

शुक्रवार सुबह उनका परवाना जेल पहुंचा, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें रिहा कर दिया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------