मनोरंजन

अभिषेक वर्मा ने कहा- ‘शब्बीर आहलूवालिया का प्रशंसक होने के बावजूद गुस्सैल भाई का किरदार निभाना आसान नहीं’

मुंबई, सितम्बर 2025: सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ रोमांस और भाई-बहन के रिश्तों का खूबसूरत संगम लेकर आया है। शो में शौर्य (अभिषेक वर्मा) अक्सर अपने बड़े भाई युग (शब्बीर आहलूवालिया) से टकराता दिखता है, लेकिन स्क्रीन से बाहर उनकी गहरी दोस्ती ही उनके ऑन-स्क्रीन तालमेल को वास्तविक और सहज बनाती है। हाल ही के एपिसोड्स में शौर्य अपने भाई-बहनों संग मिलकर युग और कैरी (आशी सिंह) को करीब लाने की कोशिश करता है, साथ ही अपने रिश्ते को अन्या (मौसमी देबनाथ) के साथ संजोता भी है। लेकिन यह सफर आसान नहीं है, क्योंकि शौर्य का गुस्सा लता की मौत की छाया और मैरी के बढ़ते संदेह से उपजता है कि कहीं युग उस घटना में शामिल तो नहीं था।

अभिषेक वर्मा के लिए शौर्य जैसे “गुस्सैल भाई” का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, क्योंकि वास्तविक जीवन में वे शब्बीर आहलूवालिया के प्रति स्नेह और सम्मान महसूस करते हैं। उनके अनुसार, सेट पर सहज और आत्मीय रिश्ता होने के कारण कैमरे के सामने गुस्से और टकराव की भावनाओं को उतारना कठिन था। सबसे बड़ी चुनौती यह रही कि शौर्य का गुस्सा सतही न लगे, बल्कि एक भाई के भीतर छिपे प्यार, संदेह और अधूरी भावनाओं का भार भी दर्शाए। अभिषेक मानते हैं कि यही खींचतान उनके और युग के रिश्ते की असली ताकत है, जहां गुस्से के बीच भी अपनापन महसूस होता है, और यही इस किरदार को दर्शकों के लिए विश्वसनीय और संबंधित बनाता है।

उफ्फ… ये लव है मुश्किल में अपने अनुभव साझा करते हुए अभिषेक वर्मा ने कहा, “मेरी और शब्बीर सर की कई पसंद एक जैसी हैं—जैसे कैम्पिंग का शौक और टेक्नोलॉजी से जूझना (हम इस पर खूब हंसते हैं)। सबसे अहम बात यह है कि वे अक्सर अपने जीवन के अनुभव मेरे साथ साझा करते हैं, जो मुझे इंसान के तौर पर बहुत मदद करते हैं। मुझे उनकी सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वे हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि हम सब सेट पर साथ बैठकर खाना खाएं, क्योंकि कहते हैं न—जो परिवार साथ खाता है, वही साथ रहता है। यही वजह है कि उनके सामने गुस्सैल भाई का रोल निभाना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है, क्योंकि हमारा वास्तविक रिश्ता इतना आत्मीय है कि कैमरे पर उस विपरीत भाव को जीना काफी मेहनत मांगता है।”

देखिए ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर