सीतापुर: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, प्रेस वार्ता के दौरान हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें उनके लोहारबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले वह एक प्रेस वार्ता कर रहे थे, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और दावा किया कि उन्हें अदालत से पूरी तरह से न्याय मिलेगा।
गिरफ्तारी के समय राकेश राठौर कर रहे थे प्रेस वार्ता
गुरुवार को करीब डेढ़ बजे, पुलिस ने राकेश राठौर को गिरफ्तार किया और उन्हें नगर कोतवाली ले आई, जहां उनके बयान दर्ज किए गए। गिरफ्तारी के दौरान राठौर ने मीडिया से कहा कि उनके खिलाफ आरोप राजनीति के तहत लगाए गए हैं, खासकर भूमि विवाद से जुड़े उनके अभियान के बाद। उन्होंने कहा, “मुझे अदालत और ईश्वर पर पूरा विश्वास है, और मैं यह मानता हूं कि मैं निर्दोष हूं।”
पीड़िता का आरोप
महिला के अनुसार, उनकी मुलाकात 2018 में राकेश राठौर से हुई थी, जब वह विधायक थे। राठौर ने उन्हें राजनीति में जगह देने का वादा किया और कुछ समय बाद महिला को एक जातीय संगठन का महिला अध्यक्ष बना दिया। लेकिन वर्ष 2020 में, राकेश राठौर ने महिला को अपने घर बुलाकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर राठौर ने महिला को धमकी दी कि यदि वह इसका विरोध करेंगी, तो वह उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम कर देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद बनने के बाद, 24 अगस्त 2024 को राकेश राठौर ने महिला को फिर से अपने घर बुलाया और कथित तौर पर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए, जिसमें आपत्तिजनक शब्द लिखवाए। महिला ने दावा किया कि उन्होंने जान-माल की धमकी भी दी, जिससे महिला को डर में रखा गया।
राजनीतिक प्रभाव और समर्थन
राकेश राठौर के गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक और परिवारजन कोतवाली में जमा हो गए, और उन्होंने राठौर का समर्थन किया। वहीं, पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की और मामले को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस गिरफ्तारी ने जिले में हलचल मचा दी है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच जारी रखे हुए है।