Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अपर जिलाधिकारी नगर ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की तैयारियों के सम्बन्ध में करी समीक्षा

बरेली, 13 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने नगर निगम को निर्देशित किया कि उर्स के दौरान आने वाले लोगों की सुविधा हेतु एक विशेष कैंप स्थापित किया जाए, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्मिकों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने किला थाना तथा कोतवाली क्षेत्र स्थित मस्जिदों के आस-पास पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए ताकि भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुचारु बनी रहे। उन्होंने कहा कि दरगाह में आने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए और इस प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरती जाए साथ ही उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान किसी भी प्रकार की नई परंपरा शुरू न की जाए।

उन्होंने नगर निगम को उर्स के लिए निर्धारित सभी मार्गों पर गड्ढों की मरम्मत तत्काल कराने तथा विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्थाओं को दुरुस्त और मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि मार्गों पर मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जाएं तथा स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में उन्होंने सम्बंधित विभागों को व्यवस्थित व संवेदनशील ढंग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------