Weather Update: अगले दो दिनों तक कई राज्यों में बारिश, उसके बाद बढ़ेगा तापमान

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में अगले दो दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार ईरान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं। वैसे जून के पहले हफ्ते में मानसून के भी आने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

इन इलाकों में होगी बारिश
आईएमडी ने जारी एक अलर्ट में कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा में भी बारिश की संभावना है।

कब आएगा मानसून?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जल्द ही दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन की भविष्यवाणी की है। 6 जून से केरल में भारी बारिश हो सकती है। केरल के पठानमथिट्टा और इडुक्की जिलों में भी सोमवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि भारत में मानसून आमतौर पर जून महीने की शुरुआत में आता है और पहले हफ्ते तक दक्षिणी राज्यों तक पहुंच जाता है।

छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है। बिहार में हीटवेव ने पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां साल 2007 के बाद, 3 जून 2023 को सर्वाधिक गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper