शादी के 20 साल बाद अपने से 15 साल छोटे प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, 4 बच्चों को भी छोड़ा
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar District) के भवानीगंज थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार (Relationships to Shame) करने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला (Women) अपने चार बच्चों (Children) और पति (Husband) को छोड़कर खुद से लगभग 15 साल छोटे प्रेमी (Lover) के साथ फरार हो गई। यह घटना तब सामने आई जब पति ने अपनी पत्नी के दोबारा प्रेमी के साथ चले जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी रामचरन का विवाह लगभग 20 वर्ष पहले हुआ था। शादी के बाद सबकुछ सामान्य चल रहा था। उनके चार बच्चे भी हुए। इसी बीच, घर का खर्च बढ़ा, तो रामचरन मुंबई में जाकर टाइल्स लगाने का काम करने लगा। इधर, पति के घर से दूर रहने के दौरान उसकी पत्नी की दोस्ती पड़ोसी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय एक युवक से हो गई। दोनों के बीच यह दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली और वापस आ गए। लगभग 5-6 महीने तक वे साथ रहे, लेकिन फिर अचानक महिला अपने पुराने पति के घर वापस लौट आई। उसने हाथ-पांव जोड़कर माफी मांगी और वहीं रहने की जिद करने लगी। रामचरन ने उसे अपना लिया और साथ रहने लगे।


कुछ महीने साथ रहने के बाद, महिला फिर अपने प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद रामचरन ने भवानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। इस दौरान महिला के प्रेमी ने तय किया कि चारों बच्चे अपने पिता के साथ रहेंगे और यह महिला मेरे साथ रहेगी। इस मामले पर जब रामचरन से बात की गई, तो उसने बताया, “यह फैसला सोनू ने किया कि बच्चे मेरे साथ रहेंगे और महिला उसके साथ रहेगी। मुझे डर था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए, या मुझे कुछ मिला न दे, इसलिए मैंने कोई एतराज नहीं किया।” उसने यह भी बताया कि महिला पहले भी एक बार सोनू के साथ चली गई थी और कुछ दिन बाद वापस आकर माफी मांग कर साथ रहने लगी थी। लेकिन अब रामचरन का कहना है कि अगर वह वापस आएगी तो भी वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा, क्योंकि उसे डर है कि कहीं वह कोई अनहोनी न कर दे, मेरे चारों बच्चे मेरे साथ हैं।
जब महिला से इस बारे में बात की गई, तो उसने कहा कि उसकी सोनू से बातचीत लगभग 4 साल पहले शुरू हुई थी। उसने कहा, “अब मैं इन्हीं के साथ रहूंगी। मुझे चारों बच्चों की याद नहीं आती।” उसने स्वीकार किया कि इससे पहले जब वह सोनू के साथ आई थी, तो कुछ दिन बाद उसे अपने बच्चों की याद आने लगी थी, इसलिए वह वापस रामचरन के पास रहने लगी थी, लेकिन अब उसने पक्का फैसला कर लिया है। महिला ने कहा, “मैंने इन्हीं के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। थाने में भी समझौता हो गया है। अब बच्चे उसके साथ रहेंगे और मैं इनके साथ रहूंगी।”
