Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद : मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने घर में घुसकर दो भाइयों पर किया चाकू से हमला

मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद एक पक्ष ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में घुसकर दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल भाइयों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मोहम्मद ओसामा और मोहम्मद उवैस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हमलावरों पर लगे गंभीर आरोप
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जामा मस्जिद इलाके के मुर्तजा ने अपने साले वसीम, मोहम्मद उमर और भूरा के साथ मिलकर घर में घुसकर हमला किया। धारदार हथियार से किए गए हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी शरद मालिक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------