पीलीभीत : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
ललौरीखेड़ा। कनाकोर-खमरियापुल मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेत पर पिता को खाना देने जा रहा था युवक
जहानाबाद थाना क्षेत्र के बार नवादा निवासी राजेंद्र कुमार (पुत्र मुन्ना लाल) शुक्रवार दोपहर अपने पिता को खेत पर खाना देने के लिए बाइक से निकले थे। उनके साथ गांव का ही 18 वर्षीय लोकेश कुमार (पुत्र भूपेंद्र कुमार) भी था।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
जैसे ही दोनों खमरियापुल और कनाकोर मार्ग के पास नांद पुलिया के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लोकेश कुमार बाइक से गिर पड़ा और ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक मजदूरी करता था, परिवार में मचा कोहराम
मृतक लोकेश मजदूरी करता था। वह दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई।