भव्यता एवं उत्सव के रूप में मनाई गई भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती
बरेली, 15 अप्रैल। हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान थीम के अन्तर्गत बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस पूरे जनपद में भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
तदोपरान्त अपर जिलाधिकारी गण सहित समस्त अधिकारियो/ कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर अवगत कराया गया की शासन के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवस में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। ” हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैग लाईन के अंतर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किये जायेंगे। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत, तहसीलो, विकास खंडो, क्षेत्र पंचायतो, ग्राम सभाओ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विद्यालयों में प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी और स्कूल कालेजों में प्रार्थना सभा के बाद संविधान के उपबंधो, संविधान निर्माण कि प्रक्रिय, मौलिक अधिकार/कर्तव्य/राज्य के नीति निर्देशक तत्वों एवं संविधान में किये गए नवीन संशोधनों आदि के संबंध में किवज आदि का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर कहा गया कि हम सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए और संविधान कि प्रस्तावना जो कि सम्पूर्ण संविधान का सार है तथा मूल कर्तव्यों को जरूरत पढना और समझना चाहिए। उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतरना चाहिए और समस्त अधिकारी कर्मचारी आपने कर्तव्यों का भली प्रकार निर्वहन करें आमजन के लंबित कार्यों को ससमय निस्तारित करें, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने बाबा साहब जी ने हमारे देश को क्या-क्या दिया आज का दिन यह विचार करने का दिन है, सबसे महत्वपूर्ण उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया क्यों कि जो शिक्षित होगा वही आपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होगा। उन्होंने बताया कि राजनैतिक समता सामाजिक और आर्थिक विषमता को दूर करने का साधन है। महिलाओ के सशक्तिकरण में बाबा साहब का अद्वितीय योगदान है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में भारत के मौलिक तथ्यों को लाने का कार्य किया है। मौलिक कर्तव्यों और मौलिक अधिकार और संविधान की प्रस्तावना से हम ताकत लेते हैं और सही गलत का निर्णय लेते हैं। शिक्षा सभी को समान रूप से उपलब्ध होनी चाहिये, छुआ-छूत, भेदभाव समाप्त हो। बिना ज्ञान के कोई आगे नहीं बढ़ सकता था। दलित, शोषित, वंचित और महिलाओं को सशक्त करने का कार्य बाबा साहब ने किया।महापुरुष किसी धर्म जाति के नहीं होते, पूरे देश के लिये उनका योगदान है। समानता भाईचारा व समान रूप से सभी को अवसर मिले इस पर ध्यान दिया। बाबा साहब के बारे में पढ़े और जाने।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, सहित अधिकारी/ कर्मचारीगण सहित पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट