टेक्नोलॉजीबिजनेस

Meta का AI Smart Glasses भारत में जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी Meta जल्द ही भारत में AI-सक्षम स्मार्ट ग्लासेस — रे-बैन मेटा चश्मा — लॉन्च करने जा रही है। यह चश्मा तकनीकी रूप से अत्याधुनिक है और उपयोगकर्ताओं को बिना इंटरनेट के भी कई सुविधाएं प्रदान करता है।

क्या कर सकता है रे-बैन मेटा चश्मा?
कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्ट ग्लास:
– सामने मौजूद वस्तुओं को पहचानता है और उनके बारे में जानकारी देता है।
– पहले से डाउनलोड किए गए भाषा पैक के जरिए इंटरनेट के बिना अनुवाद कर सकता है।
– संगीत चला सकता है और प्रश्नों के जवाब दे सकता है।
– इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर से सीधे मैसेज, फोटो, ऑडियो व वीडियो कॉल भेजने और प्राप्त करने की सुविधा भी जल्द शुरू होगी।

किन भाषाओं में करेगा काम?
Meta के ब्लॉग के अनुसार, यदि उपयोगकर्ता ने पहले से संबंधित भाषा पैक डाउनलोड किया है तो यह चश्मा बिना वाई-फाई या नेटवर्क कनेक्शन के अंग्रेजी, फ्रेंच, इतालवी और स्पेनिश भाषाओं में संवाद करने में सक्षम है।

भारत के साथ इन देशों में भी लॉन्च
Meta ने अपने ब्लॉग में कहा, “हम जल्द ही भारत, मैक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रे-बैन मेटा चश्मा लॉन्च कर रहे हैं। हम इस तकनीक को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं।”

पहले कहां हुआ था लॉन्च?
रे-बैन मेटा चश्मा को पहली बार सितंबर 2023 में पेश किया गया था। अब कंपनी इसे वैश्विक स्तर पर विस्तार देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।