विदेश

एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान, स्टारलाइनर से अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी एक महीने में होगी…


वाशिंगटन। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) के प्रमुख और अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने घोषणा की है कि वह बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर गए दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अगले एक महीने में पृथ्वी पर वापस लाएंगे। यह बयान मस्क ने ‘फॉक्स न्यूज’ के एक संयुक्त साक्षात्कार में दिया, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे पूछा था कि वे कब यह मिशन लॉन्च करेंगे। मस्क ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि हमें उन्हें वापस लाने में लगभग चार सप्ताह लगेंगे।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि मस्क की टीम को अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए उनकी मंजूरी मिल चुकी है। मस्क ने कहा, “राष्ट्रपति के निर्देश पर हम अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को तेज़ी से अंजाम दे रहे हैं, जो पहले राजनीतिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी। यह स्थिति ठीक नहीं है, और हम इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रहे हैं।”
दरअसल, दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स, जून में आईएसएस पर गए थे, लेकिन उनकी वापसी को कई बार स्थगित किया जा चुका था। अब मस्क की स्पेसएक्स कंपनी उनके लौटने की तैयारी कर रही है। इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को मार्च में वापस लाने की योजना है, जब स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन आईएसएस पर पहुंचेगा। यह मिशन दो नए अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाएगा और विल्मोर और विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाएगा।
गौरतलब है कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को 5 जून को प्रक्षेपित किया गया था और अगले दिन आईएसएस से डॉक किया गया था। विल्मोर और सुनीता को आठ दिनों तक कक्षा में रहने और इसी यान से पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद थी, लेकिन थ्रस्टर्स की समस्या और हीलियम लीक जैसी तकनीकी परेशानियों के कारण स्टारलाइनर की अनडॉकिंग में देरी हुई। इससे सुरक्षा संबंधित चिंताएँ बढ़ी थीं, जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर ही रहना पड़ा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------