महिला ने खुद की कफन में लिपटी तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर किया मौत का ऐलान, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश

इंडोनेशिया। सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियो और पोस्ट सामने आते रहते है ऐसे में एक महिला की फेक मौत का पोस्ट सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एक महिला ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए अपनी ही मौत का ऐलान कर दिया।

महिला ने फेसबुक पर ‘अपनी लाश’ की फोटो शेयर की। जिसके बाद महिला की बेटी ने ही अपनी मां की इस फेक मौत की पोल खोल दी। दरअसल, महिला ने बेटी के अकाउंट से अपनी लाश की फोटो शेयर कर मौत की घोषणा की थी। महिला इंडोनेशिया की रहने वाली है।

इस महिला का नाम एल (L) है जिसने 20 नवम्‍बर तक कर्जा वापस करना था लेकिन कर्जा न चुकाने पर उसने खुद की कफन में लिपटी एक फोटो बेटी के फेसबुक पर शेयर की जिसमें लिखा है कि उनकी मां की कार एक्‍सीडेंट में मौत हो गई। इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि एल का अंतिम संस्‍कार इंडोनेशिया के बांदा असेह शहर में होगा.

हालांकि महिला का यह ड्रामा ज्यादा दिन नहीं चला और इस मामले में ‘एल’ की बेटी नाजवा अलमिरा गिनटिंग ने ही खुलासा किया कि यह पोस्‍ट झूठ है। उनकी मां ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया और मौत की कहानी रच डाली। नाजवा ने पोस्‍ट में लिखा कि उनकी मां बिल्‍कुल सही सलामत है।

इसके बाद माया ने कहा कि अब तक उन्‍होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी है, वह अब भी इंतजार कर रही हैं कि एल उनके पैसों का भुगतान कर दे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper