मनोरंजन

अनिल कपूर ने AI के फील्ड में दिया योगदान, 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम

मुंबई : टाइम मैगजीन ने गुरुवार के दिन ऐसे 100 लोगों के नामों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने एआई (AI) के विकास में अपना योगदान दिया है। दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अनिल कपूर का भी नाम शामिल है। अब आप सोच रहे होंगे कि अनिल कपूर ने ऐसा क्या किया है जिसकी वजह से एआई के विकास में मदद मिली है। आइए बताते हैं।

अनिल कपूर को इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि पिछले साल उन्होंने एआई के खिलाफ एक केस जीता था। उन्होंने एआई के जरिए उनके पर्सनालिटी राइट्स के दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो या आवाज के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। अनिल कपूर के इस कदम की वजह से एआई ने पर्सनालिटी राइट्स के सही इस्तेमाल के बारे में जाना।

अनिल कपूर के अलावा इस लिस्ट में तीन और भारतीयों का नाम शामिल किया गया है। ये नाम गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि का है। इनके साथ हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहनसन, यूट्यूबर मार्क्स ब्राउनली, कलाकार लॉरेंस लेक, हास्य अभिनेता और एआई निर्माता किंग विलोनियस और मार्क जुकरबर्ग का भी नाम शामिल किया गया है।
वर्कफ्रंट : अनिल कपूर आने वाले दिनों में ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------