गाना नहीं हर सनातनी की अभिव्यक्ति है अनुराग मौर्य का “भारत राम राम गाएगा”

#anuragmauryasinger #anuragmaurya #neelsiwal #jstfilms #bharatramramgayega

मुंबई: पूरे देश भर में ही नहीं बल्कि विश्व भर में लोगों ने रामलला के आगमन पर अपने-अपने तरीके से उनका स्वागत किया और अपनी खुशियों को व्यक्त किया अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का सबसे आसान तरीका है संगीत।भगवान राम के लिए बनाए गए और गए गए न जाने कितनी ही गाने इन दोनों वायरल हो रहे हैं, उन्हीं गानों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है अनुराग मौर्य द्वारा गया गया भारत राम-राम गाएगा। जे एस टी फिल्म्स के ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने में 24 घंटे में एक लाख व्यूज आ चुके थे। मंदिरों में और कई पूजन स्थलों और धार्मिक अनुष्ठानों में यह गाना लोगों की पसंद बना हुआ है।

मुंबई में भी ओशिवारा मेट्रो स्टेशन के निकट म्हाडा मैदान में राम मंदिर की हूबहू प्रतिकृति तैयार की गई। नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान के तत्वाधान में प्रसाद भोग वितरण जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण के साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । राम मंदिर के निर्माण के पीछे के संघर्ष को दर्शाते हुए आज जेएसटी फिल्मस के ऑफिशल युटुब चैनल पर “भारत राम-राम गाएगा “नामक सॉन्ग रिलीज किया गया जिसे अनुराग मौर्य ने गाया है। गाने का निर्देशन किया है जितेंद्र सिंह तंवर ने जिसके बोल लिखे हैं साहिल सुल्तानपुरी ने और जिसका संगीत दिया है विशु यादव ने।

इस गाने की प्रोग्रामिंग की है ईमान गोस्वामी ने। इस सॉन्ग में अभिनेता नील सिवाल तीखे अंदाज में अनुराग के साथ सुर में सुर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं । गाने को हजारों लोगों की उपस्थिति में राम मंदिर की प्रतिकृति के सम्मुख रिलीज किया गया जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अनुराग मौर्य और नील सिवाल ने लोगों के बीच पहुंचकर और लाइव परफॉर्म कर लोगों में एक अद्भुत जोश पैदा कर दिया और लोग इस गाने को सुनकर झूम उठे। हर घंटे हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शनार्थ हेतु आ रहे हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुख्य संयोजक संजय पांडे और उनके सहयोगी राज यादव कर रहे हैं । राज यादव के कर कमलों द्वारा पोस्टर का विमोचन कर गाने को हरी झंडी दिखाई गई जिसे उपस्थित दर्शनार्थियों ने खूब सराहा।

इस मौके पर टीम के सभी सदस्य जिसमें निर्देशक जितेंद्र सिंह तंवर सिंगर, अनुराग मौर्य, अभिनेता नील सिवाल, गीतकार साहिल सुल्तानपुरी और संगीतकार विशु यादव व प्रोग्रामर ईमोन गोस्वामी मौके पर उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper