Friday, October 18, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के प्रस्ताव के संबंध में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 10 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ सड़कों की मरम्मत व निर्माण हेतु पहले से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा तथा नये प्रस्तावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से विकास भवन स्थित सभागार में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कल मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ गड्ढायुक्त मार्गों को गड्ढामुक्त करने/ नवीनीकरण करने संबंधी कार्य योजना बनाने हेतु पूर्व के प्रस्तावों पर चर्चा व नये प्रस्ताव मांगने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई है।

बैठक में गड्ढा मुक्ति/नवीनीकरण हेतु पूर्व से प्राप्त प्रस्तावों की सूची मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुये उनमें से अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्यों को इंगित करने हेतु अनुरोध किया गया, जिससे जो सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता पर बजट प्राप्त होने पर ठीक कराया जा सके।

उक्त के अतिरिक्त अन्य नये प्रस्तावों को कल दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध कराये जाने का भी अनुरोध मा0 जनप्रतिनिधियों से किया गया, जिससे समय से शासन को सूचना भेजी जा सके।

उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं कि प्राप्त प्रस्तावों पर नियमानुसार डीपीआर तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में नवाबगंज स्थित देवहा नदी के किनारे स्थित अमीन नगर गांव में नदी द्वारा हो रहे कटान को रोकने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को दिये गये। जिलाधिकारी ने मा0 जनप्रतिनिधियों को पीएम सूर्य घर योजना की भी जानकारी देते हुये लाभ उठाने हेतु अनुरोध किया।

बैठक में मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार, मा0 सांसद आंवला नीरज मौर्य, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि गण की गरिमामयी उपस्थिति रही। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper