उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद मे संचालित गौ संरक्षण केन्द्रों में बन रहे पांच अतिरिक्त पशु शेडो मे से एक का कार्य पूर्ण, अवशेष मे कार्य प्रगति पर

बरेली, 25 नवम्बर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा जनपद में संचालित गौ संरक्षण केन्द्रों में जहां एक हेक्टेयर से अधिक भूमि उपलब्ध है वहां एक अतिरिक्त पशु शेड का निर्माण करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

उक्त के क्रम में विकास खंड मझगवा के ग्राम अनिरुद्धपुर मे एक अतिरिक्त गौशाला शेड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा चार स्थानों जिसमे विकास खंड रामनगर के ग्राम मऊचन्दपुर, विकास खंड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम सिकोड़ा में, विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम रफियाबाद में, विकास खंड नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में अतिरिक्त पशुशेड निर्माण का कार्य चल रहा है।

उक्त के अतिरिक्त विकास खंड मझगवां के ग्राम खनगवां श्याम में कुछ समस्या आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को समाधान हेतु निर्देशित किया गया है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट