मनोरंजन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी ने किया खुलासा, देरी की बताई वजह

मुंबई । ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने बिना दयाबेन (Dayaben) के भी 8 साल का लंबा सफर तय कर लिया है. लेकिन दर्शक आज भी दयाबेन की आइकॉनिक हंसी और उनके गरबे को बेहद मिस करते हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Producer Asit Modi) ने दया बेन की वापसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

पिछले कई सालों से फैंस लगातार टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी चहेती दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में सोनी सब टीवी के इस शो ने अपने 17 साल पूरे किए. इस खास मौके पर सेट पर जश्न का माहौल था, लेकिन शो की पूरी टीम ने ‘दया बेन’ दिशा वकानी को बहुत मिस किया. पिछले 7 साल से दर्शक बेसब्री से इस किरदार का इंतजार कर रहे हैं. शो में हो रहे सेलिब्रेशन के खास मौके पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दया बेन की एंट्री को लेकर हो रही देरी और दिशा वकानी की जगह किसी नए चेहरे को लाने के सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ बताया कि आखिर क्यों दयाबेन का किरदार इतने समय से खाली पड़ा है.

असित मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “निश्चित रूप से, दयाबेन का शो में न होना एक बहुत बड़ी चुनौती है. दिशा वकानी ने उस किरदार को अपने दमदार अभिनय से एक मिसाल बना दिया है. उनके जैसी किसी और को ढूंढना बहुत मुश्किल है. मुझे नहीं पता भगवान की क्या मर्जी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही किसी को ढूंढ पाऊंगा और दयाबेन को वापस ला पाऊंगा. मेरी दिली इच्छा है कि दिशा ही लौट आएं, लेकिन निजी कारणों से वो ये शो नहीं कर पा रही हैं.”

टीम की वजह से मिली आगे बढ़ने की हिम्मत
असित मोदी ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, “दया के बिना भी, मेरी टीम ने मुझे बहुत सहारा दिया है, खासकर जेठालाल (दिलीप जोशी) और बापूजी (अमित भट्ट) ने. दया के साथ सेट हमेशा बहुत जीवंत रहता था, और उन्होंने इस विश्वास को 8 सालों तक कायम रखा है. मुझे नहीं पता था दया के जाने के बाद हम क्या करेंगे? लेकिन दिलीप जी और अमित ने हौसला देते हुए कहा कि हम कोशिश करेंगे और आज देखिए दया 8 साल से अहमदाबाद में रह रही हैं और शो चल रहा है. दया के किरदार के लिए अच्छा एक्टर ढूंढना भी मुश्किल है क्योंकि उनकी एक बहुत मजबूत छवि लोगों के दिमाग में बनी हुई है. लेकिन मैं आप सभी के प्यार और समर्थन से इस चुनौती को जल्द ही पार कर लूंगा.”