मलिहाबाद महिला हत्याकांड में ऑटो चालक गिरफ्तार, दुष्कर्म में नाकाम होने पर की थी हत्या
लखनऊ। मलिहाबाद महिला हत्याकांड में पुलिस ने देर रात दुबग्गा से एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से महिला के शैक्षिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में कबूला जुर्म
गिरफ्तार ऑटो चालक दिनेश कुमार ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने अपने साथी अजय कुमार के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब नाकाम रहा तो नाड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी।
सह-आरोपी की तलाश जारी
दिनेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस अब अजय कुमार के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।