Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जॉब फेयर के प्रति जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न

लखनऊ, 20 फरवरी 2025 – चरक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आगामी 10 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले जॉब फेयर के संदर्भ में आज एक जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की अध्यक्षा सुश्री ऋतु सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या डॉ. अनुराधा त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए छात्रों को जॉब फेयर हेतु तैयार रहने और अपने करियर निर्माण के लिए सतत प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री विजय राज श्रीवास्तव (बीबीए विभाग, जय नारायण मिश्रा पी.जी. कॉलेज, लखनऊ) ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार तकनीकों, प्रभावी संवाद कौशल और उद्योग जगत की अपेक्षाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ अपने करियर की दिशा निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री तौहीद अहमद ने किया, जबकि समन्वय की भूमिका श्री सत्येंद्र प्रसाद व सुश्री आकांक्षा अवस्थी ने निभाई।

प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. सीमा शुक्ला, डॉ. सर्वेश के. सिंह, श्री शशिकांत मिश्रा, श्री शिवकेश द्विवेदी सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------