जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत आयोजित किया गया जागरुकता शिविर

बरेली ,14 नंबर | उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नवाबगंज, बरेली में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही द्वारा किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को महिलाओं के हित संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही महिलाओं के अधिकारों, अपने आसपास हो रहे अत्याचार व घरेलू हिंसा की जानकारी हेतु जागरुक किया गया । अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह की निशुल्क विधिक सलाह हेतु नालसा द्वारा15100 टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क विधिक सलाह प्राप्त कर सकता है एवं निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु जनपद न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क कर सकता है।
कार्यक्रम में श्री सुरेश कुमार दुबे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बरेली द्वारा छात्राओं को विधि व्यवसाय के विषय में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
जागरुकता शिविर में स्थायी लोक अदालत, बरेली के लाभों के विषय में स्थायी लोक अदालत बरेली के सदस्यगण द्वारा विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नवाबगंज, बरेली की प्रधानाचार्य डा.सतविन्दर कौर द्वारा कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण एवं सहभागियों का सधन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, अध्यापक तथा अध्यापिकाएं , छात्राएं, राजश्री लॉ कालेज, बरेली से प्रोफेसर श्री राशिद अंसारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली से लिपिक श्री बालक राम एवं अधिकार मित्र श्री सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट