जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत आयोजित किया गया जागरुकता शिविर
बरेली, 21जनवरी | अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही ने बताया कि प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत द्रौपदी कन्या इण्टर कालेज, बरेली में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
जिला समन्वय मिशन शक्ति, श्रीमती मीनू अग्रवाल द्वारा महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 आदि के विषय में जानकारी दी गयी।
उप जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली श्री ग्रीश चन्द्र यादव द्वारा छात्राओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को महिलाओं के हित संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही महिलाओं के अधिकारों, अपने आसपास हो रहे अत्याचार, घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह के रोकथाम हेतु छात्राओं को जागरुक किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह की निशुल्क विधिक सलाह हेतु नालसा द्वारा 15100 टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क विधिक सलाह प्राप्त कर सकता है एवं निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु जनपद न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क कर सकता है।
द्रौपदी कन्या इण्टर कालेज, बरेली की प्रधानाचार्य डा० रामश्री द्वारा कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण एवं सहभागियों का सधन्यवाद किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------